कासगंज: खेत में बेहोशी की हालत में मिले युवक ने तोड़ा दम, पिता बोला- बेटे की हुई हत्या

कासगंज: खेत में बेहोशी की हालत में मिले युवक ने तोड़ा दम, पिता बोला- बेटे की हुई हत्या

कासगंज, अमृत विचार: गंजडुंडवारा में अपने साथी के संग बाइक ठीक कराने की कहकर घर से निकला युवक शनिवार की रात टमाटर के खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद बेहोशी की हालत में मिले युवक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सहावर थाना क्षेत्र के गांव नोपती निवासी 20 सत्येंद्र पुत्र रामस्वरुप अपने दोस्त मनीष पुत्र चंपाराम के साथ घर बाइक ठीक कराने की कहकर गंजडुडवारा गया हुआ था। वह शनिवार की रात बाइक ठीक कराकर गांव लौट रहा था, लेकिन वह गांव नहीं पहुंचा। मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजन उसकी तलाश करने के लिए निकल पड़े। इसी बीच रात साढ़े आठ बजे सत्येंद्र नहर पुल के समीप टमाटर के खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। 

परिजन उसे बेहोशी की हालत में लेकर सहावर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामस्वरूप का आरोप है कि उसके दोस्त मनीष और एक गांव के ही व्यक्ति ने मिलकर हत्या कर दी। उसको टमाटर के खेत में डालकर फरार हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में ग्रामीण और परिजनों से जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से फोटो ग्राफ और साक्ष्यों को एकत्रित किया। टीम ने बताया कि एकत्रित किए गए साक्ष्यों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट को विवेचना में सम्मलित कर कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। तहरीर में गांव के ही दो युवको पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी- प्रवेश राणा, सहावर इंस्पेक्टर।

यह भी पढ़ें- कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव