मुरादाबाद के मोहित पाल ने इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए किया क्वालिफाई, शानदार प्रदर्शन के दम पर मिला मौका
भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिला मौका
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के तेजी से उभरते निशानेबाज मोहित पाल ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर 3 पोजीशन में 18वीं और प्रोन इवेंट में 12वीं रैंक हासिल करके जनवरी में होने वाले इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया है। नॉर्थ जोन शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले मोहित पाल का सपना भारतीय टीम में चयनित होकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना लक्ष्य है।
मुरादाबाद जिले के होनहार निशानेबाज मोहित पाल ने पिछले दिनों भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देशभर में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में 575 अंक हासिल कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक प्राप्त की, जबकि 50 मीटर प्रोन इवेंट में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मोहित ने जनवरी 2024 में होने वाले भारतीय टीम के सेलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
प्रदेश को दिया गौरवान्वित होने का मौका
अब मोहित पाल का ध्यान जनवरी में भारतीय टीम के चयन ट्रायल पर है। उनकी मेहनत और लगन का लक्ष्य भारतीय टीम में चयनित होना और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। मोहित के पिता हरि सिंह पाल रेलवे में कार्यरत हैं और बेटे की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं। मोहित पाल की इस सफलता ने मुरादाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व करने का मौका दिया है। उनकी उपलब्धि ने न केवल उन्हें बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी प्रेरित किया है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट से मिल चुकी है शाबासी
मोहित पाल पिछले दो महीने से मध्य प्रदेश में रहकर याकूब सिद्दीकी के निर्देशन में अपनी शूटिंग का अभ्यास कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने नॉर्थजोन शूटिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था। इस उपलब्धि के लिए मुरादाबाद जिला प्रशासन ने उनकी सराहना की थी। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने उन्हें विशेष रूप से बुलाकर सम्मानित किया था और जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी आशीर्वाद देकर भविष्य का मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया था।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महानगर के चर्चों में हुईं विशेष प्रार्थना सभाएं, गूंजे प्रभु यीशु मसीह के गीत