संभल: दर्दनाक हादसा...बरामदे की छत गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत
संभल: दर्दनाक हादसा...बरामदे की छत गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत
चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव बनियाखेड़ा में बरामदे की कच्ची छत गिरने से बुजुर्ग दंपती की मलबे में दबने से मौत हो गई। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों शव बाहर निकाले। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक दंपती का पुत्र दिल्ली में कार्य करता है। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
गांव बनियाखेड़ा निवासी शेर मोहम्मद 65 वर्ष पुत्र अली जान अपनी पत्नी बनारसी 60 के साथ रहते थे। उनका पुत्र मोहम्मद रूम अपनी पत्नी सकीना व 8 बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मूंगफली बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है। रोजाना की तरह शनिवार की रात नौ बजे भोजन करने के बाद दंपती कमरे के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो गए। शनिवार की रात 1 से 2 बजे के बीच तेज आवाज के साथ बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में दंपती बरामदे की छत के मलबे व सीमेंट के गार्डर के नीचे दब गए । वह किसी को मदद के लिए नहीं पुकार सके। रविवार की सुबह 7.15 बजे दूधिया बब्बू दूध लेकर शेर मोहम्मद घर पहुंचा तो नजारा देख शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और तेजी से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। मलबा हटाकर दंपती को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शाम को पुत्र गांव पहुंचा तब शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।