उत्तराखंड से आकर बहराइच में कर रहे थे ठगी, पुलिस ने की सख्ती तो ठगों ने उगले राज

उत्तराखंड से आकर बहराइच में कर रहे थे ठगी, पुलिस ने की सख्ती तो ठगों ने उगले राज

बहराइच, अमृत विचार। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया। दोनों के पास से ठगी का सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए ठग उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और पुरुषों को झांसा देकर बीते दो सप्ताह से ठगी की जा रही थी। इसके खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम को लगाया था।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपितों की पहचान की। जिसमें आरोपित सुहेल खान और फरमान का नाम सामने आया। यह दोनों ही आरोपित उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर स्थित कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों ही आरोपित किसी अन्य घटना को करने की फिराक में हुजूरपुर रोड पर एक पुलिया पर मोटरसाइकिल के साथ खड़े है। सूचना पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, उप निरीक्षक अमित कुमार, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी और सर्विलांस टीम के निरीक्षक संतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से ठगी के जेवरात, नकदी और दो बाइक बरामद हुए। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध लखनऊ, संत कबीरनगर, बहराइच और उत्तराखंड में पहले से कई केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलटी, युवती की मौत, पांच घायल