Prayagraj News : महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहला प्रसव, गूंजी किलकारी

Prayagraj News : महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहला प्रसव, गूंजी किलकारी

अमृत विचार, प्रयागराज : महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में रविवार को महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों ने पहला प्रसव कराने में सफलता हासिल की। सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव दुबे के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम ने मिलकर महिला का प्रसव कराया।

महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुम्भनगर में यहां सेंट्रल हॉस्पिटल में पहले बच्चे का जन्म हुआ है। 20 वर्षीय सोनम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे का वजन 2.4 किलो है। सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव के नेतृत्व में डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका ने यह सफल ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल से सुरक्षित एम्बुलेंस के माध्यम से स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।  महाकुम्भ मेला क्षेत्र के परेड में स्थापित अस्थाई अस्पताल में पहली बार डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। यहां लेबर रूम भी स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : 30 लाख की चरस के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने बरामद की 5.92 किलो चरस