अयोध्या: नव वर्ष 2025 पर पर्यटकों से गुलजार रहे पार्क, उद्यान और ऐतिहासिक स्थल, लोगों ने परिवार समेत की मस्ती
अयोध्या, अमृत विचार। बुधवार की सुबह सूर्यादय के साथ नई उमंग के साथ नव वर्ष 2025 के स्वागत का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। बच्चे, बुजुर्ग, जवानों ने अपने अंदाज में नव वर्ष मनाया। इस मौके पर शहर के कंपनी गार्डन, गुप्तार घाट, राजघाट, राम की पैड़ी, सूर्यकुंड, गुलाबबाड़ी आदि जगहों पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही।
परिवार समेत आए लोगों ने खूब मस्ती की, सबसे ज्यादा खुश बच्चे नजर आए। इन जगहों पर लगे झूले उनके लिए आकर्षण का केंद्र रहे। युवक और युवतियों ने अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया और पार्क में डीजे की धुन पर वह खूब नाचे। नवविवाहित जोड़े व प्रेमी युगल भी हाथों में हाथ डालकर घूमते नजर आए। ग्रुप में आई महिलाएं घास पर दरी बिछाकर घंटों बैठी रही, साथ लाए व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। सेल्फी लेने का क्रम भी खूब चला। होटल-रेस्टोरेंट ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए फूलों, गुब्बारों से सजावट की। कुछ जगह स्पेशल ऑफर व ग्रुप व परिवार के लिए छूट भी दी गई। शहर के लगभग रेस्टारेंट में दिन भर भीड़ लगी रही। घरेलू महिलाओं ने नववर्ष पर विशेष रूप से पकवान बनाए। कुछ घरों में तो दावतों का भी दौर भी चलता रहा।
दिनभर चला बधाई का दौर
सरकारी और निजी कार्यालयों समेत स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों पर दिन भी एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई का दौर चलता रहा। रात 12 बजते ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बधाई देना शुरू हो गया। तरह तरह के स्टीकर, बधाई संदेश आकर्षण का केंद्र भी बने। कुछ कॉलोनियों में सड़कों पर भी पेंट से बधाई संदेश लिखा गया। घर से दूर रहने वालों ने फोन पर अपने परिवार व शुभचिंतकों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें- नव वर्ष 2025 पर अयोध्या में दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में लगी लंबी कतार