Prayagraj News : संभल हिंसा के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग में दाखिल की याचिका
प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल जिले की एक मस्जिद के सर्वेक्षण के अदालती आदेश के बाद भड़की हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग करते हुए सांसद ने याचिका दाखिल की है, साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को भी खारिज करने की मांग की है।
उन्होंने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं जबकि हिंसा में उनकी कोई भी भूमिका नहीं थी। हालांकि पुलिस ने सांसद पर आरोप लगाया है कि हिंसा से कुछ दिन पहले उन्होंने शाही जामा मस्जिद की यात्रा के दौरान भड़काऊ टिप्पणी की थी जबकि बर्क उक्त आरोप से इनकार करते हैं। सांसद की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। हालांकि शीतकालीन अवकाश से पहले शुक्रवार को हाईकोर्ट में कामकाज का अंतिम दिन होगा।
दरअसल गत 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में भारी मात्रा में वाहनों को आग लगा दी गई थी और चार लोगों की मौत भी हुई। मालूम हो कि सपा सांसद बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संभल हिंसा से संबंधित प्राथमिकी में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-Prayagraj News : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI survey की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई अब 24 फरवरी को तय