इटावा में सड़क हादसे में बाइक सवार सिपाही की मौत: एटा जिले के रहने वाले थे, परिजनों में मचा कोहराम
इटावा, अमृत विचार। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदी बाह रोड पर कृष्णा नगर के पास अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने कमरे पर लौट रहे एक सिपाही की बुलेट बाइक किसी जानवार से टकरा गई। इस हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
एटा जिले के जैथरा थानाक्षेत्र के गांव सतारी निवासी कौशलेंद्र सिंह 28 वर्ष पुत्र जगदीश सिंह वर्ष 2018 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती इटावा में हुई। वह पहले सिविल लाइन थाने में तैनात रहा। 13 दिसम्बर को उसे बढपुरा में तैनाती मिली थी।
मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर लुहन्ना चौराहे के पास स्थित अपने कमरे पर बुलेट बाइक से लौट रहा था। जब उसकी बाइक उदी रोड पर कृष्णा नगर के पास पहुंची तभी अचानक जानवर के आ जाने से वह बाइक समेत सडक पर जा गिरा। इस हादसे में उसका गंभीर चोटें आई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसएसपी के अलावा अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक कौशलेंद्र की तीन वर्ष की बेटी और पत्नी रात में जिला अस्पताल पहुंची। शव को देखकर वह बेहोश हो गई। पुलिस कर्मियों ने मां बेटी को संभाला।
अधिकारियों ने दी अंतिम विदाई
सिपाही कौशलेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा इसके बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल ले जाया गया। जहां वुधवार को एसएसपी संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी एवं पुलिस जवानों द्वारा दिवंगत सिपाही कौशलेन्द्र के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं पार्थिव शरीर को कंधा देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी।
पुलिस जवानों द्वारा शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन से पैतृक निवास रवाना किया गया। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।