लखीमपुर खीरी : तेंदुए ने बछड़े को बनाया निवाला, जान बचाकर भागे किसान
भीरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गन्ने के खेत के पास घास चर रहे बछड़े पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया और अपना निवाला बना डाला। तेंदुआ देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन की भीरा वन रेंज के मन्ना टांडा-भीरा मार्ग पर खैरा फार्म निवासी लखविंदर सिंह के गन्ने के खेत की मेड़ पर बछड़ा घास चर रहा था। वहीं पड़ोस में ही खेतों में गन्ने की छिलाई हो रही थी। अचानक गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने बछड़े पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर गन्ने के खेत में ले गया, जहां उसे निवाला बना डाला। तेंदुए को देख कर खेतों में काम कर रहे मजदूर और किसान दहशत में आ गए और उन्होंने भागकर जान बचाई। कार्यवाहक रेंजर अखिलेश शर्मा का कहना है मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। फिर भी स्टाफ को घटना स्थल पर भेज तेंदुए की लोकेशन तलाश कर उसे जंगल में भेजने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, सांड से टकराई एक कार तो दूसरी का निकला पहिया, तीन लोगों को मौत