Bareilly: महिला को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 2.68 लाख रुपये

Bareilly: महिला को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 2.68 लाख रुपये

कैंट, अमृत विचार : साइबर ठगों ने महिला को वीडियो कॉल करके डिजिटल अरेस्ट कर लिया। महिला के बैंक खाते में असामाजिक तत्वों की फंडिंग का डर दिखाकर दो लाख 68 हजार 888 रुपये ठग लिए। महिला ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एमईएस कॉलोनी निवासी ऐवरीन ज्योति ल्यूक ने बताया कि 16 दिसंबर को शाम 5 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने ने स्वयं को फेडेक्स कोरियर सेवा का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनके नाम से मुंबई से सिंगापुर भेजे गए एक अवैध कोरियर के बारे में जानकारी मिली है। कॉलर के पास उनके आधार कार्ड का विवरण, हाल की यात्रा जानकारी, पैन कार्ड नंबर सहित अन्य कई व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध थी। 

उन्होंने कॉलर से कहा कि वह हैदराबाद में है तो उसने जोर देकर कहा कि उसकी पहचान का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसकी डिटेल साइबर अपराध विभाग से जोड़ दी गई है। इसके बाद वीडियो कॉल के दौरान पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने कहा कि उसके खाते में फंडिंग का मामला चल रहा है और जांच के लिए उसे डिजिटल गिरफ्तारी में रखा गया है। उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के सत्यापन के नाम पर कई लेनदेन के लिए मजबूर किया गया, जिससे वह डर गईं। कॉलर ने कहा कि यह एक अस्थाई प्रक्रिया है। सत्यापन के बाद उनसे ली गई रकम उन्हें वापस कर दी जाएगी। इसके बाद तीन बार में उनसे रुपये ठग लिए गए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इस गांव के 74 लोगों पर FIR, SSP कार्यालय के बाहर शव रखकर किया था प्रदर्शन

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा