पीलीभीत: पुरानी सब्जी मंडी में गरजी जेसीबी, अतिक्रमण हटने से सालों बाद दिखी सड़क की चौड़ाई
पीलीभीत, अमृत विचार: शासन के निर्देश पर पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर रणनीति बनाई जा रही थी। अतिक्रमण से पटे कई मार्ग भी चिन्हित कर लिए गए थे। पहले रामस्वरुप पार्क की गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। अब मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी में जेसीबी गरजी।
सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर सुबह करीब दस बजे भारी पुलिस बल के साथ पुरानी सब्जी मंडी पहुंच गए। इसके बाद लंबे समय से मार्ग पर किए गए पक्के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की गई। जेसीबी से पक्के निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। दुकानों के आगे लगाए गए टीन शेड को भी ध्वस्त कराया गया। कई लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगाई तो उन्हें एक घंटे के भीतर खुद ही अतिक्रमण हटा लेने का समय दिया गया।
करीब ढाई घंटे तक अभियान चला और फिर सालों बाद अतिक्रमण हटने पर सड़क की असल चौड़ाई दिखाई दी। आलम ये रहा कि चूने वाली गली में पुरानी सब्जी मंडी वाले मोड़ से ही घंटा घर तक साफ दिखाई दे रहा था। प्रशासन की ओर से चलाए गए सख्त अभियान से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान बिजली की सप्लाई भी बंद रखी गई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एपीसीसीएफ प्रोजेक्ट टाइगर पीलीभीत पहुंचे, निर्माणाधीन रेस्क्यू सेंटर का लिया जायजा