कासगंज: सोरों जी मेले में मनचले कर रहे थे अश्लील हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो तीन पकड़े

एक दिन पहले भी उत्पात कर झगड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

कासगंज: सोरों जी मेले में मनचले कर रहे थे अश्लील हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो तीन पकड़े

सोरों, अमृत विचार। सोरों जी मेला मार्गशीर्ष में तीन मनचलों के द्वारा उत्पात किया जा रहा था। जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी। इसकी वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गई। यह वीडियो सोरों पुलिस को मिली। पुलिस को शनिवार को भी तीनों के मेले में होने और अश्लील हरकतों के करने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

मेला मार्गशीर्ष में तीन लोगों के उत्पात करने और महिलाओं को हो रही परेशानी हो लेकर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार की शाम मेले में तीनों जब पहुंचे और फिर से अश्लील हरकतें और उत्पात करने लगे तो इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में लखवीर, राहुल एवं दीपक निवासी बदरिया हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई।

इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

ताजा समाचार

रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा