Etawah में कांग्रेसियों का एक दिवसीय उपवास: गृहमंत्री की टिप्पणी का किया विरोध, कही ये बात...
इटावा, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. अम्बेडकर के बारे में दिए गए बयान से आक्रोशित कांग्रेस ने रविवार काे नुमाइश में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिन का उपवास किया। इस दौरान उपवास स्थल पर पहुंची पुलिस के साथ कांग्रेसियो की झड़प भी हुई। यह उपवास शाम तक चलता रहा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिह यादव की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे से नुमाइश में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास किया और धरना दिया। यह शाम 4 बजे तक जारी रहा। जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
इसके विरोध में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा नुमाइश ग्राउंड में गांधीजी की प्रतिमा के नीचे प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक दिवसीय उपवास पर बैठे। इस दौरान पुलिस पहुंच गई और कांग्रेसियाें तथा पुलिस में झड़प हो गई, हालांकि कांग्रेसी उपवास पर जमे रहे। जिलाध्यक्ष मलखान सिह यादव ने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा कि इसकी परमीशन ली है क्या? इस पर उन्होने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान किया गया है और वे इसके विरोध में शांतिपूर्ण उपवास कर रहे हैं इसमें परमीशन की बात कहां से आ गई।
उपवास पर बैठने वालों में शहर अध्यक्ष पल्लव दुवे, पीएससी सदस्य प्रमोद शंखवार, मोहम्मद राशिद खान, कोमल सिंह कुशवाहा, प्रशांत तिवारी, अरुण यादव, यशपाल यादव, महेश कटारे, अतुल आक्रोश, सुनीता कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा, सरला जाटव, कुसुम लता उपाध्याय, वाचस्पति दुबे, रणवीर सिंह यादव, प्रेम कांत, बजेदारखान, युवा अध्यक्ष सोजेव रिजवी, एनएसयूआई अध्यक्ष आसिफ जादरान, अंशुल यादव, सचिन शंखवार, सतीश शाक्य, अवनीश वर्मा, हरेंद्र दिवाकर, हरिओम सिंह, सत्येंद्र महेश्वरी, रिजवान अंसारी शामिल रहे।