अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला

अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस की 100वीं वर्षगांठ 25 दिसंबर को है। इस अवसर पर  सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं एलडीए ने आज जानकारी पुरम स्थित अटल चौराहे पर लगी एक शिलापट्ट को तोड़ दिया है। इस शिलापट्ट पर अटल जी की कवितायें लिखी हुई थीं।

एलडीए की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और धरना शुरू कर दिया। हालांकि जैसे ही लोगों के धरने की जानकारी बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला को हुई, तो वह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने भी एलडीए के इस कार्य को गलत बताया है और लोगों को समझा कर प्रदर्शन खत्म कराया है।

विधायक योगेश शुक्ला ने एलडीए की तरफ से चौराहे पर की गई तोड़फोड़ को गैर जिम्मेदाराना रवैया करार दिया है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण को इस समय अटल चौराहे पर तोड़फोड़ नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि लोगों का नाराज हो ना ऐसे मौके पर जायज है। बताया जा रहा है कि एलडीए की तरफ से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि चौराहे पर भी तोड़फोड़ की गई थी।

यह भी पढ़ेः वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी