ट्रंचिंग ग्राउंड से स्टेडियम तक नगर निगम ने हटवाया कूड़ा

ट्रंचिंग ग्राउंड से स्टेडियम तक नगर निगम ने हटवाया कूड़ा

अमृत विचार, हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों को लेकर नगर निगम भी अलर्ट मोड में आ गया है। राष्ट्रीय खेलों के तहत गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताएं होनी हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शनिवार को ट्रंचिंग ग्राउंड से स्टेडियम तक सड़क किनारे फैले कूड़े को हटवाया। साथ ही उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड में टीम लगाकर सफाई शुरू करवाई। 

 

उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े को लेकर जरूरी निर्देश दिए। देर शाम तक टीम ने ट्रंचिंग ग्रांउंड में अभियान चलाकर सफाई की। स्टेडियम के पास ही निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड स्थित है जिसमें वर्तमान में लगभग दो लाख मीट्रिक टन कूड़े का पहाड़ बना हुआ है। राष्ट्रीय खेलों से पहले इस कूड़े का निस्तारण निगम के लिए समस्या बना हुआ है।