गजराज बोले मेरी भी है मेयर पद के लिए दावेदारी, 37 साल से हूं पार्टी का कार्यकर्ता
हल्द्वानी, अमृत विचार। निकाय चुनाव के लिए आरक्षण जारी कर दिया है जिसके बाद मेयर पद की दावेदारी के लिए हल्द्वानी में कई नाम सामने आ चुके है। बुधवार को व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने भी भाजपा पार्टी ज्वॉइन की है, इसके बाद भाजपा के नेता गजराज बिष्ट भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यायल पहुंचे। जहां उन्होंने भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी रखी है। गजराज बिष्ट का कहना है कि मैं भी पार्टी के लिए 40 सालों से काम करता आया हूं। और लगातार लोगों की सेवा कर रहा है। भाजपा पार्टी में बड़ा स्पेंस है कि वह हल्द्वानी सीट से मेयर का टिकट किसको देगी? फिलहाल गजराज बिष्ट भी अपने समर्थकों के साथ हल्द्वानी के भाजपा कार्यालय पहुंच चुके है।
क्या बोले नेता गजराज बिष्ट
भाजपा नेता गजराज बिष्ट का कहना है मैं विगत 37 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूँ, जिसके तहत पार्टी की तमाम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी रही। विद्यार्थी परिषद से लेकर बजरंग दल, किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के तमाम दयित्वों का कुशल निर्वहन कर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता, जिला महामंत्री नैनीताल, अध्यक्ष मण्डी परिषद उत्तराखण्ड का दायित्व भी निर्वहन कर चुका हूँ,