पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 

पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 

बलिया, अमृत विचारः बलिया जिले की भीमपुरा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करने और पुतला दहन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना में पुलिस उप निरीक्षक वरुण कुमार राकेश की तहरीर पर शनिवार की रात सपा नेता फतेह बहादुर यादव समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों को खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोकसेवक के कार्य में बलपूर्वक बाधा डालना), 285 (सार्वजनिक मार्गों पर अवरोध पैदा करना), 287 (आग या दहनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 292 (सार्वजनिक उपद्रव) और 352 (किसी व्यक्ति का अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। राकेश ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि 20 दिसंबर की दोपहर सिकरिया नहर पुलिया के निकट आरोपियों ने मोदी और शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई, जिसकी वजह से सड़क जाम हो गयी। भीमपुरा थाना के प्रभारी मदन लाल पटेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रविवार को यादव को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
 

ताजा समाचार

हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला