बदायूं: राजमार्ग पर साइड देने को लेकर भिड़े ट्रक चालक...पुलिस के ही सामने हुई खूब मारपीट
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर ओरछी चौराहे पर गुरुवार सुबह हुई घटना
ओरछी, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कस्बा ओरछी चौराहे पर दो ट्रकों के बीच साइड देने को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गई। दोनों ने राजमार्ग पर बराबर में ट्रक खड़ कर दिए। लोहे की रॉड निकालकर मारपीट करने लगे। राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद भी ट्रक चालक रुके नहीं और मारपीट करते रहे। तकरीबन एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ट्रक चालक ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
जिला रामपुर के थाना केमरी क्षेत्र के भटपुरा चक्रपांड निवासी सतीश पुत्र कडेराम ट्रक चालक हैं। वह ट्रक से रेता-बजरी ले जाते हैं। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे वह ओरछी चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान इस्लामनगर की ओर से भूसा लदा ट्रक आया। जिससे साइड देने को लेकर दोनों ट्रक चालकों में कहासुनी हो गई। भूसा लदे ट्रक का चालक जिला संभल के गांव सिरसी आफताब निवासी नाजिम लोहे की रॉड लेकर ट्रक से नीचे उतर आया। सतीश पर रॉड से प्रहार करना शुरू कर दिया। इसी दौरान संभल निवासी ट्रक चालक ने अपने साथी गांव मई निवासी फईम और दो अन्य लोगों को बुला लिया। उन सभी ने सतीश को बुरी तरह से पीटा। पुलिस के सामने भी वह लोग पीटते रहे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे बीच किया। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। सतीश ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभार इंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।