अयोध्या: सीएम योगी का दौरा कल, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

अयोध्या: सीएम योगी का दौरा कल, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व अन्य अधिकारी।

अयोध्या, अमृत विचार। सीएम योगी 20 दिसंबर यानि शुक्रवार को अयोध्या आएंगे। इसको लेकर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।  सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर मजिस्ट्रेटों के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

सीएम के कार्यक्रम को लेकर हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, अशर्फी भवन, सरयू अतिथि गृह, सेफ हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के साथ अयोध्या व फैजाबाद शहर में शांति व सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- आज से दिन में नहीं गुजरेगी अकबरपुर से ट्रेन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहा है यार्ड रिमॉडलिंग 

ताजा समाचार