Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते

Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते

कानपुर, अमृत विचार। सनातन सांस्कृतिक संघ की सनातन रक्षा यात्रा गुरुवार को कानपुर पहुंची। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा आरती की। यात्रा की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव ने गंगा आरती करते हुए कहा कि मां गंगा हमारे सनातनी धर्म संस्कृति का प्रमुख आधार स्तम्भ है। मां गंगा के बगैर हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। गौ‌ हत्या बंद हो, बांग्लादेश के‌ निर्दोष हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध परिवारों पर हो रहे हमले, आगजनी, दुराचार, मंदिर विध्वंस से पूरी दुनिया के हिंदू क्रोधित हैं। 

हरिप्रिया भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड के ललितपुर झांसी से ये सनातन रक्षा यात्रा कड़कड़ाती ठंड में सैकड़ों वाहनों, बसों से हजारों स्त्री पुरुष निकले हैं। बांग्लादेशी में सनातनियों की सुरक्षा के लिये भारत सरकार को कठोर कार्यवाही करनी होगी। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि गौ हत्या बंद हो, मां गंगा, सहायक नदियों में कुंभ से पहले गंदगी गिरना बंद हो, इन तीनों मांग का पत्र राज्यपाल यूपी आनंदी बेन पटेल को दिया जायेगा। राष्ट्रीय पर्यावरण जल चिंतक राजेश कुमार ने देशवासियों से मां गंगा, उनकी सहायक नदियों की अविरलता निर्मलता के लिए आवाज़ बुलंद करने का आहुवान किया 

यात्रा में शामिल प्रेम भूषण जी महराज ने कहा कि यह यात्रा सनातनी जनचेतना का बड़ा काम है। इस दौरान कुंज बिहारी, डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, राजेन्द्र कुशवाहा, कमल सहगल, मनोज जैन, युवराज दुबे, ऋषि शुक्ला, राहुल चंदेल, अमित भाटिया, अजय तोमर, सुशील श्रीवास्तव आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शताब्दी नगर में बहुमंजिला इमारतों के सीवर चोक, नालियों में भरा गंदा पानी, ट्रांसफार्मरों में जमे पेड़, रात में लोगों को निकलने में लगता है डर