लखनऊ: अवध डेवलपर्स व विद्या सिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर चला बुलडोजर, 100 बीघा जमीन पर बन रहीं थीं तीन कॉलोनियां

लखनऊ: अवध डेवलपर्स व विद्या सिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर चला बुलडोजर, 100 बीघा जमीन पर बन रहीं थीं तीन कॉलोनियां

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को किसान पथ के पास तीन जगह विकसित की जा रही कॉलोनी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दी। यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने बिल्डरों द्वारा 100 बीघा जमीन पर बिना लेआउट स्वीकृति के कॉलोनी का निर्माण करने पर की है।

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि किसान पथ के पास जुग्गौर में ग्राम दुधरा व कुम्हारनपुरवा के बीच लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अजय वीर सिंह व अन्य द्वारा कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह ग्राम मेहौरा व सिकन्दरपुर खुर्द के बीच लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में एसपी सिंह व अवध डेवलपर्स द्वारा कॉलोनी का निर्माण करते पाया गया। दोनों कॉलोनी निर्माण का प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत नहीं कराया गया था। जो नियम विरुद्ध होने पर टीम ने ध्वस्त कर दिया। वहीं, मेहौरा व सिकन्दरपुर खुर्द में नाले के किनारे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में सूर्य प्रकाश सिंह व विद्या सिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि. द्वारा विद्या सिटी नाम से विकसित की गई कॉलोनी ध्वस्त कर दी।


ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार