'संसद परिसर में हम पर हमला किया गया', संसद में धक्का-मुक्की मामले पर बोले राहुल-खरगे

'संसद परिसर में हम पर हमला किया गया', संसद में धक्का-मुक्की मामले पर बोले राहुल-खरगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संसद भवन परिसर में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सदस्यों पर हमला किया और यह सरकार का जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

खरगे और राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के सदस्य संसद में 14 दिन से विरोध प्रदर्शन कर प्रयास कर रहे हैं कि सदन चले और देश को लूटने वाले उद्योगपति अडानी के भ्रष्टाचार पर सदन में चर्चा हो लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे से ध्यान भटकाने का बराबर प्रयास किया है और आज कांग्रेस नेताओं के साथ संसद परिसर में धक्का मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि ‘जितना आप लोग अम्बेडकर अम्बेडकर करते हैं उतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिलता।’ 

उनका कहना था कि आज के युग में इस तरह की सोच निंदनीय है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अम्बेडकर को इस तरह से अपमानित करने वाले मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए था लेकिन हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा करने वाले नहीं है इसलिए कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि शाह ने जो कुछ सदन में कहा है उसके लिए वह माफी मांगे। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “भाजपा सरकार की कोशिश असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की है। विपक्षी दलों के सांसद शांतिपूर्ण तरीके से संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके सांसदों ने हमें अचानक मकर द्वार पर रोका और वहां धक्का मुक्की शुरू कर दी। विपक्ष की महिला सांसदों को भी रोका गया और हम पर हमला किया गया। खुद मुझे धक्का दिया गया और मैं अपना संतुलन नहीं संभाल सका और गिर गया लेकिन अब हम पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने धक्का दिया।” 

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने जो माहौल संसद भवन परिसर में बनाया उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। भाजपा सांसदों पर उन्होंने शांति भंग करने का आरोप लगाया और कहा कि गृहमंत्री का वह आरोप गलत है जिसमें वह कहते हैं कि कांग्रेस ने उनकी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया है। उनका कहना था कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं और भाजपा के लोग हम पर वह आरोप लगा रहे हैं जो हमने किया ही नहीं है। 

राहुल ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले अमेरिका में अडानी का मामला आया और कांग्रेस उसे संसद में उठाना चाहती थी लेकिन पूरे सत्र में भाजपा की पूरी कोशिश रही कि यह मामला संसद में नहीं उठे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने जो कुछ कहा है उससे बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया है और शाह को इसके लिए माफी मांगते हुए इस्तीफा देना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ थाने में अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने दर्ज कराई शिकायत