बदायूं: फसल की रखवाली कर रहे किसान की छुट्टा गोवंश के हमले से मौत

बुधवार शाम फसल की रखवाली के दौरान छुट्टा गोवंश ने किया था हमला

बदायूं: फसल की रखवाली कर रहे किसान की छुट्टा गोवंश के हमले से मौत

कादरचौक, अमृत विचार। जिला प्रशासन के लगातार अभियान चलाने के बाद भी छुट्टा गोवंश का आतंक जारी है। गोवंश के हमले में किसानों की जान जा रही हैं। छुट्टा गोवंश के हमले में एक और किसान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव असरासी निवासी सिब्बू (64) बुधवार शाम लगभग पांच बजे खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। खेत पर एक छुट्टा गोवंश उनकी फसल चर रहा था। सिब्बू ने उसे भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान छुट्टा गोवंश ने उनपर हमला कर दिया। अपनी सींघों पर उठाकर खेत में पटका। सिब्बू चिलाए तो आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। छुट्टा गोवंश को भगाया। सिब्बू गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर परिजन खेत पर पहुंचे। सिब्बू को कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सिब्बू की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में छुट्टा गोवंश का आतंक है। कई बार शिकायत के बाद भी गोवंश से निजात नहीं मिल पा रही है।

ताजा समाचार