बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल

गुरुवार को बच्चों को स्कूल ले जाते समय बितरोई रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा

बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल

कछला, अमृत विचार। स्कूल बस के डंपर को ओवरटेक करते समय सामने से दूसरी बस आ गई। जिससे स्कूल बस डंपर से जा टकराई। बस में सवार छह स्कूली बच्चे और चालक चोटिल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।

थाना मुजरिया क्षेत्र स्थित आरके पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार सुबह कछला और आसपास से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में 40 बच्चे बैठे हुए थे। बिसौली-कासगंज मार्ग पर बितरोई रेलवे क्रासिंग के पास बस पहुंची और डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से एक बस आ गई। स्कूल बस चालक ने ब्रेक लगाते हुए कट मारने का प्रयास किया। बस डंपर से जा टकराई। बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग और राहगीर पहुंच गए। किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। बस चालक ने स्कूल प्रबंधक को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस सवार कछला निवासी आदित्य, राज, वार्सल, वरुण, प्रांजल व सोरों के आदित्य को चोट आईं। साथ ही बस के चालक रवि को भी चोट आईं। सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन पहुंच गए। पुलिस घायलों को प्राइवेट अस्पताल ले गई। बस चालक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। दूसरी बस बुलवाकर बच्चों को स्कूल ले जाया गया।

ताजा समाचार