बदायूं में कांग्रेसियों ने दिया धरना, बोले- गृहमंत्री अमित शाह दें इस्तीफा

बदायूं में कांग्रेसियों ने दिया धरना, बोले- गृहमंत्री अमित शाह दें इस्तीफा

बदायूं, अमृत विचार : प्रांतीय आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की।

जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत की जनता के आदर्श महापुरुष हुए हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सदर में बाबा साहब के बारे में जो कहा है वह निश्चित रूप से देश के लोगों को ठेस पहुंचाता है। संविधान की रचना में बाबा साहब ने अपना पूरा सहयोग किया है। संविधान सभी के लिए पूजनीय है। 

इसी तरह भगवान श्रीराम पुरुषोत्तम भगवान हैं। सभी उनकी पूजा करते हैं। ऐसे में बाबा साहब के ऊपर ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है और इस टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा की हम अपने देश के हर आदर्श पुरुष की इज्जत करते हैं और विशेष रूप से संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर निश्चित रूप से हमारे आदर्श हैं। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा भारत देश के संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कोई भारतवासी सहन नहीं करेगा। जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की भारत के गृहमंत्री की टिप्पणी अशोभनीय है। उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मोर पाल प्रजापति ने कहा कि हम भगवान राम को पूजनीय मानते हैं तो बाबा साहब अंबेडकर भी हमारे आदर्श हैं। डॉ. राम रतन पटेल, मुन्नालाल सागर, ब्रजभूषण गुर्जर, इगलास हुसैन, सर्वेश कुमार, प्रमोद माथुर रवि शंकर, प्रेम कुमार, जाहिद मियां, नरेश पाल, फूल सिंह, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रेन रोकने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने रोका तो की नारेबाजी

ताजा समाचार

बहराइच: भारत और नेपाल के अधिकारियों ने जताई चिंता, नाबालिग लड़कियों की तस्करी का सच आया सामने
संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, BJP की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
बहराइच: पाक्सों कोर्ट का कड़ा फैसला, दुष्कर्म के आरोप में तीन दोषियों को 20 साल की सजा...लगा इतने का जुर्माना
Prayagraj News : गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज
Prayagraj News : सैन्यकर्मियों के परिवारों की सुरक्षा के लिए एक कल्याणकारी तंत्र विकसित करने का निर्देश
बदायूं: घर में अदा की जा रही थी नमाज, गांव में नई प्रथा डालने का हुआ विरोध