लखनऊ में मुमकिन है अनकंट्रोल यूरिन का इलाज, लोहिया संस्थान ने हासिल की बड़ी सफलता
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान अनकंट्रोल यूरिन से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद ही असरदार इलाज लाया है। अनकंट्रोल यूरिन एक ऐसी समस्या हैं, जिसमें इंसान का अपने यूरिन पर कंट्रोल नहीं होता है और उसे लगातार यूरिन टपकने की समस्या हो जाती है, लेकिन प्रदेश में इस समस्या से परेशान लोगों को अब कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वे लखनऊ में ही इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
आपको बता दें कि बलिया के रासरा निवासी श्याम नारायण (69) पहले तो कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे। उसे मात देते-देते उन्हें अनकंट्रोल यूरिन की समस्या हो गई। ऑपरेशन के बाद से ही श्याम नारायण का यूरीन पर से नियंत्रण कम हो गया। उन्हें यूरीन लीक होने की परेशानी हो गई। इसकी वजह से उन्हें मजबूरन बाहर निकलने से पहले डायपर लगाना पड़ रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई थी। वर्ष 2019 में उनका ऑपरेशन हुआ था। सर्जरी के बाद मरीज को कैंसर से निजात मिल गया, लेकिन यूरीन टपकने की परेशानी शुरू हुई। लोहिया संस्थान में यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर राम धायल ने बताया कि जरूरी जांच के बाद मरीज का ऑपरेशन करने की सलाह दी। परिवारीजन ऑपरेशन को राजी हो गए।
डॉ. ईश्वर राम धायल ने कहा कि यह ऑपरेशन काफी जटिल था। ऑपरेशन कर मरीज को कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर (वॉल्व) प्रत्यारोपण किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक विदेशी तकनीक है, जिससे श्याम का ऑपरेशन किया गया है। डॉक्टरों का दावा है कि प्रदेश में पहली बार इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण किया गया है। साथ ही उन्हें इसमें कामयाबी भी हासिल हुई है। डॉ. ईश्वर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से सेहतमंद है। मरीज की यूरीन टपकने की समस्या पूरी तरह से दूर हो गई है। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि उपलब्धि के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।
ऑपरेशन टीम में शामिल डॉक्टर
सर्जरी टीम में डॉ. ईश्वर राम धायल, दिल्ली के यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौतम बंगा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी, डॉ. नंदन और डॉ. प्रवीण शामिल थे। एनेस्थीसिया टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. पीके दास और डॉ. स्मारिका रहीं।
यह भी पढ़ेः LUCKNOW: मैटरनिटी लीव पर आई डॉक्टर, लौटाए जा रहे मरीज