गोंडा: विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

प्रवेश परीक्षा में जिले के 24 छात्राओं व 24 छात्रों को मिली सफलता

गोंडा: विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
प्राथमिक विद्यालय अमवा में छात्रा अनुष्का को मिठाई खिलाते शिक्षक

गोंडा, अमृत विचार: विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में जिले के 48 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है, इसमें 24 छात्राएं और 24 छात्र शामिल हैं। बीएसए ने सफल होने वाले सभी छात्र -छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए बधाई दी है।

शिव नाडर फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए विद्याज्ञान स्कूल का संचालन किया जा रहा है। विद्याज्ञान में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की विश्वस्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है। जिसमें शिक्षा, छात्रावास, भोजन, यूनीफॉर्म, पुस्तकें, कम्प्यूटर शिक्षा, खेल-कूद, संगीत शिक्षा, नेतृत्व विकास आदि की निःशुल्क सुविधा फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध कराई जाती है। स्कूल में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। आगामी सत्र में प्रवेश के लिए गत महीने प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इस प्रवेश परीक्षा में जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए परीक्षा दी थी। बुधवार को घोषित किए गए विद्याज्ञान के प्रवेश परीक्षा के नतीजों में जिले के 48 बच्चों को कामयाबी मिली है। इनमें 24 छात्राएं और 24 छात्र शामिल हैं।‌ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने विद्या ज्ञान परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए बधाई दी है। 

इन छात्र-छात्राओं को मिली सफलता
विद्या ज्ञान परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में दुष्यंत त्रिपाठी, शहजाद अली, उत्तम कुमार, रमेश सिंह, विद्यासागर शुक्ला, संजय कुमार वर्मा, जवाहरलाल, महेश्वरी प्रसाद वर्मा, चिंताराम वर्मा, उग्रसेन शुक्ला, संतोष कुमार तिवारी, रामपाल भास्कर, वीर बहादुर मिश्र, बृजेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, रामबिलास, बब्लू सिंह, बब्लू सिंह, अजय कुमार, आनंद कुमार तिवारी, रामचरण, संदीप कुमार सिंह, नरसिंह नारायण सिंह, खुशी वर्मा, रीमा मौर्य, साक्षी तिवारी, स्वाती, अंशिका, अनीता जायसवाल, लक्ष्मी शुक्ला, अंशिका जायसवाल, मोहिनी तोमर, स्मृति सोनी, सुहानी वर्मा, विधि, शिवांगी, शुभि, सोनिका, वैष्णवी, संजना देवी, तंजीम फातिमा, अनन्या त्रिपाठी, शिवांगी सिंह, श्रेया पांडेय, अमृता तिवारी, अनुष्का पटेल, प्रज्ञा वर्मा। 

छात्रा को शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
विद्याज्ञान परीक्षा में सफल होने वाली प्राथमिक विद्यालय अमवा की छात्रा अनुष्का वर्मा को विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि राज्यस्तरीय विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित होकर अनुष्का ने अपने विद्यालय,गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा के पिता अनिरुद्ध प्रसाद ने विद्यालय परिवार की मेहनत व विद्यालय में छात्रों के प्रति किये जा रहे बेहतर शिक्षण व अनुशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार, गिरीश कुमार पाण्डेय शिक्षामित्र विजय बहादुर सहित छात्रा की मां गायत्री वर्मा व दादी मीरा देवी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- गोंडा: डीसीएम की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

ताजा समाचार

बहराइच: पाक्सों कोर्ट का कड़ा फैसला, दुष्कर्म के आरोप में तीन दोषियों को 20 साल की सजा...लगा इतने का जुर्माना
Prayagraj News : गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज
Prayagraj News : सैन्यकर्मियों के परिवारों की सुरक्षा के लिए एक कल्याणकारी तंत्र विकसित करने का निर्देश
बदायूं: घर में अदा की जा रही थी नमाज, गांव में नई प्रथा डालने का हुआ विरोध
लखनऊ: अवध डेवलपर्स व विद्या सिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर चला बुलडोजर, 100 बीघा जमीन पर बन रहीं थीं तीन कॉलोनियां
बदायूं: फसल की रखवाली कर रहे किसान की छुट्टा गोवंश के हमले से मौत