कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने लोगों से की मुलाकात: निराश्रित बच्चों को रहने के लिये बनेगा कमरा, सीसामऊ नाले में गिरकर बच्ची की हुई थी मौत

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने लोगों से की मुलाकात: निराश्रित बच्चों को रहने के लिये बनेगा कमरा, सीसामऊ नाले में गिरकर बच्ची की हुई थी मौत

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ नाले में गिरकर बच्ची की हुई मौत के बाद गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय पीड़ित परिजनों से मिलीं। उन्होंने यहां नाले का निरीक्षण भी किया और निराश्रित परिजनों और उनके 7 बच्चों के लिये नगर निगम की भूमि पर कमरा बनाकर देने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। 

महापौर ने इसके साथ बजरिया से वीआईपी रोड तक सीसामऊ नाले के पास अतिक्रमण हटाये जाने के साथ नाले के दोनों तरफ चार-चार फीट की दीवार एवं उसके ऊपर 10 फीट की जाली लगाए जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी को आदेश दिये। महापौर ने अनाथ बच्चों में एक-एक बच्चा गोद लिये जाने का भी एनजीओ और आम जनता से अनुरोध किया।
 
सीसामऊ नाला ग्वालटोली से वीआईपी रोड तक कई जगह खुला है। पिछले दिनों यहां खेल-खेल में एक बच्ची नाले में गिर गई और मौत हो गई। जिसके बाद नगर निगम ने जांच शुरू कर दी है। महापौर गुरुवार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों से दुख जताया। महापौर ने कहा कि शुक्रवार को सीसामऊ नाले के ऊपर व आस-पास कब्जों को हटाएंगे। एक भी अतिक्रमण नाले के ऊपर नहीं रहेगा। 

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक प्रेमलता कटियार के घर के पास कूड़े का ढ़ेर है, लोग बड़ी मात्रा में सीसामऊ नाले और आस-पास कूड़ा फेंक रहे हैं। हम जनता को समझा नहीं पा रहे हैं कि शहर को साफ रखें। मैं जनता से कहना चाहती हूं कि सफाई में सहयोग दें। महापौर ने कहा कि नये वर्ष से शहर के जितने भी नाले खुले हैं वहां निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करूंगी। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना; कल यहां लगेगा कैम्प...कुत्तों का होगा वैक्सीनेशन व हेल्थ चेकअप