साहब! यहां आने पर लेखपाल ने डराया, कहा देखूंगा: कानपुर में जिलाधिकारी ने लेखपाल को फोन कर लगाई फटकार
कानपुर, अमृत विचार। साहब ! यहां जनता दर्शन में आने पर लेखपाल कहते हैं कि बार-बार जिलाधिकारी के यहां जाते हो, देखूंगा। यह शब्द सुनते ही जिलाधिकारी ने लेखपाल को फोन लगवाया और सख्त लहजे में कहा, तुम्हारे खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा कराऊं, या जेल भेंजे।
जनता दर्शन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों को जल्द शिकायत निस्तारण का भरोसा दिलाया। लेखपालों के हीलाहवाली के मामलों पर कड़ा रुख अख्तियार किया। बिल्हौर तहसील के भीटी हवेली गांव निवासी शिवमोहन ने बताया कि सत्यापन रिपोर्ट लगवाने के लिए एक साल से लेखपाल के चक्कर लगवा रहा है। रिपोर्ट के लिए लेखपाल ने 10 हजार रुपये मांगे हैं।
एसडीएम के यहां जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो जनता दर्शन में फरियाद लेकर आया हूं। जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को फोन लगवाया। फटकार लगाने के बाद एसडीएम रश्मि लांबा को निर्देश दिया कि जल्द सत्यापन रिपोर्ट लगवाए और लेखपाल को निलंबित करें। सचेंडी क्षेत्र के फरियादी ने बताया कि लेखपाल को पता चला कि जनता दर्शन में फरियाद की है तो एक दिन बुलाकर कहा कि बार-बार डीएम के यहां जाते हो, देखूंगा।
फरियाद की पांच बिस्वा जमीन की नापजोख होनी है। लेखपाल के डराने की बात सुनकर जिलाधिकारी ने लेखपाल को जेल भेजने की चेतावनी दी और कहां तीन दिन में जमीन की नापजोख कराएं। इस बार शनिवार को सचेंडी थाना दिवस में ही रहूंगा। तब तुमसे बात करता हूं।
ये भी पढ़ें- कानपुर के कल्याणपुर में दरोगा के बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला: मानसिक तनाव में चल रहा था...