विधायक नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़कर मांगी मोहलत...महापौर प्रमिला पांडेय बोली- एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी बहू, कानपुर में सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर, VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सीसामऊ नाले में गिरकर बच्चे की मौत के बाद नगर निगम एक्शन मोड़ में दिख रहा। गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने सीसामऊ स्थित बस्तियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडे ने ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले के ऊपर अतिक्रमण अभियान के साथ सफाई शुरू कराई। नाले के ऊपर झुग्गी झोपड़पट्टी वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर चला है। महापौर के साथ नगर निगम अधिकारी और भारी दल बल मौजूद रहा।

महापौर और नसीम सोलंकी  के बीच बातचीत का वीडियो वायरल

सीसामऊ नाले के पास अवैध अतिक्रमण हटाने प्रशासन के साथ महापौर प्रमिला पांडे भी पहुंचीं। इस दौरान मौके पर नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी भी पहुंचीं। दोनों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायक नसीम सोलंकी हाथ जोड़कर सात दिन की मोहलत मांगती रही। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने भी बहु बोलकर कहा, एक सेकेंड का भी टाइम नहीं दूंगी...आप अब जाइए।

सुबह से ही पहुंचे नगर निगम के अधिकारी

महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर निगम द्वारा बजरिया स्थित बूचड़ खाने से वीआईपी रोड तक सीसामऊ नाले के ऊपर अवैध कब्जा हटाया गया। सुबह 10 बजे से नगर निगम अधिकारियों ने बजरिया क्षेत्र में पहुंचकर अतिक्रमण अभियान शुरू किया। नाले के ऊपर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर अपने कच्चे और पक्के मकान बना रखे हैं। आलम यह है कि नल की स्लैप बीच में जगह-जगह कमजोर होने के कारण धंसने लगी है। समय रहते अगर अवैध कब्जे न हटाया जाए, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

दो दिन पहले नाले में गिरने से बच्चे की हुई थी मौत

बीते दो दिन पहले सीसामऊ नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नाले के ऊपर सभी प्रकार के अवैध कब्जों को हटाया जाए। महापौर ने कहा कि नाले के ऊपर कब्जे कर लोग रह रहे हैं, सभी कब्जों को हटाया जा रहा है। बिना मीटर के लोगों के घरों में एसी लगे हुए हैं। इसके बाद नाले के दोनों तरफ चार-चार फीट की बाउंड्री और उसके ऊपर दस फुट की जाली लगवाने का काम किया जाएगा। बजरिया से लेकर वीआईपी रोड तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-4, आरके तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-4, बजरिया थाने की टीम, प्रर्वतन दल, नगर निगम की टीम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नहर की सफाई में सीयूजीएल पाइप लाइप फटी, उठा फव्वारा: बिना NOC लिये डाली थी पाइप लाइन 

 

संबंधित समाचार