कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने लोगों से की मुलाकात: सीसामऊ नाले में गिरकर नवजात की हुई थी मौत, शहरवासियों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के सीसामऊ नाले में नवजात की गिरकर मौत होने के बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने गुरुवार को नाले के पास अतिक्रमण करके रहने वाले झुग्गी झोपड़ पट्टी वाले लोगों से मुलाकात की। नवजात की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों से बात कर अनाथ हो चुके भाई बहनों को गोद लेने के बाद संस्थाओं से अनाथ बच्चों को गोद लेने की अपील की।
सीसामाऊ नाले में गिर कर अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। जिस पर महापौर ने एक्शन लेते हुए नए साल पर शहरवासियों को नाले की मरम्मत कर दीवार बनाकर जाल से ढकने का तोहफा देने की तैयारी कर ली है।
इस दौरान महापौर ने स्वच्छता जागरूकता अभियान में नगर निगम, पार्षद और अधिकारियों की कार्यप्रणाली में की जा रही लापरवाही और कमी को मानते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत शहरवासी जागरूक हो और शहर को स्वच्छ बनाने में देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में भागीदार बने।