Kannauj में 91 छात्रों ने दो-दो स्कूलों से परीक्षा के लिए किया आवेदन, DIOS को किया गया तलब

Kannauj में 91 छात्रों ने दो-दो स्कूलों से परीक्षा के लिए किया आवेदन, DIOS को किया गया तलब

कन्नौज, अमृत विचार। जनपद में 91 छात्र-छात्राएं ऐसे मिले हैं जिन्होंने दो-दो विद्यालयों से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। यूपी बोर्ड ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया है। इसको लेकर डीआईओएस को प्रयागराज तलब किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव ने डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह को पत्र भेजा है। 

कहा है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए एक-एक परीक्षार्थियों ने दो-दो विद्यालयों से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिले में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 91 बताई गई है। कहा गया है कि शिक्षा अधिनियम 1921 के परिषद के विनिमय भाग-2 (ख) के अध्याय 12 के विनिमय 19 (क) में उल्लिखित प्रावधान के प्रतिकूल है। पूर्व में इसको लेकर निर्देश दिए गए थे, पालन न होने पर यह स्थिति सामने आई है। 

इसको लेकर साक्ष्यों समेत स्पष्ट आख्या व संस्तुति पत्र मिलने के तीन दिन के अंदर परिषद कार्यालय प्रयागराज में निजी व्यय पर उपस्थित होकर उपलब्ध कराएं। अन्यथा छात्र-छात्राओं का ब्योरा दोनों विद्यालयों से विलुप्त कर दिया जाएगा। इसका दायित्व डीआईओएस का होगा। दूसरी ओर पत्र मिलने के बाद डीआईओएस ने संबंधित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चिट्ठी लिखी है। उनसे दो दिनों में जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई