Kanpur: सीएसए में आज से शुरू हुआ मशरूम प्रशिक्षण शिविर, इतने दिनों तक चलेगा...एस्टर व मिल्की मशरूम की खेती सिखाई जाएगी

Kanpur: सीएसए में आज से शुरू हुआ मशरूम प्रशिक्षण शिविर, इतने दिनों तक चलेगा...एस्टर व मिल्की मशरूम की खेती सिखाई जाएगी

कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में 16 दिसंबर से मशरूम प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 21 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती के गुर सिखाए जाएंगे। 

मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एसके विश्वास ने बताया कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति (किसान, छात्र एवं शहरी लोग) जो मशरूम की खेती या व्यवसाय करना चाहते हैं, वे शामिल हो सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। 

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए 1 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ अपनी आईडी (आधार की कॉपी) एवं एक स्वयं की पास पोर्ट साइज फोटो देनी होगी। अगर कोई किसान बाहर से आता है। तो उसे रुकने की व्यवस्था होगी लेकिन उसके लिए प्रशिक्षणार्थी को अलग से शुल्क देना होगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: तनाव बढ़ने से सर्दी में बिगड़ती दिल की हालत, कॉर्डियोलॉजी में बढ़ने लगे हार्ट के मरीज, ऐसे करें बचाव...

 

ताजा समाचार