Kanpur: अवनीश दीक्षित का गैंग हुआ रजिस्टर्ड; पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष को बनाया गया गैंग का लीडर

Kanpur: अवनीश दीक्षित का गैंग हुआ रजिस्टर्ड; पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष को बनाया गया गैंग का लीडर

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस इलाके में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की 1000 करोड़ की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के मामले में नामजद कानपुर प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का इंटर रेंज गैंग पंजीकृत कर दिया है।

जिसमें कुल 15 लोग शामिल हैं और गैंग लीडर अवनीश को बनाया गया है। कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने यह पहले इंटर रेंज गैंग (आईआर-1) की बड़ी कार्रवाई की है। उच्चाधिकारियों के अनुसार अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 

पुलिस के अनुसार 28 जुलाई को मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की जमीन पर कब्जा करने के लिए अवनीश दीक्षित अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां उसने गार्ड संजय को बंधक बनाकर ताला डाल दिया था। साथ ही डीवीआर उठा ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने लेखपाल विपिन कुमार की तहरीर पर कुल 33 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

इसमें 13 नामजद व 20 अज्ञात शामिल थे। वहीं दूसरी एफआईआर सैमुएल गुरुदेव सिंह ने 37 आरोपियों के खिलाफ डकैती समेत अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें 37 में 25 अज्ञात शामिल हैं। 

कमिश्नरेट पुलिस ने पहला इंटर रेंज गैंग पंजीकृत किया है। इस गैंग का मुख्य लीडर अवनीश दीक्षित है और इसमें कुल 15 सदस्य हैं। इस गैंग में हरेन्द्र कुमार मसीह, राहुल वर्मा, विसेन्ट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला उर्फ बउवन शुक्ला, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, नौरिस एरियल, अर्पण एरियल, अली अब्बास, जितेश झा, जितेन्द्र शुक्ला, विवेक पांडेय उर्फ सोनू, मनोज यादव, मो वसीम खान, अखलाक अहमद शामिल हैं। कमिश्नरेट पुलिस गैंग के अन्य संभावित सदस्यों की जांच कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर गैंग की सदस्य संख्या बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बाइक पर सवार दिखे 6 स्कूली बच्चे; जान जोखिम में डाल यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें- VIDEO

 

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया