Kanpur: मानव तस्करी के आरोपी भेजे गए जेल; पूछताछ में बताया- गरीब परिवारों को पैसों का लालच देकर बनाते थे निशाना
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में मोतीहारी बिहार से पकड़े गए दो आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपियों में एक फर्नीचर कारोबारी के घर से बरामद 12 वर्षीय बच्चे का ताऊ शिव महतो जबकि दूसरा युवक राहुल ठाकुर है। पूछताछ के दौरान दोनों से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे थे।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम के मोहम्मदाबाद गोहाना मऊ निवासी पप्पू यादव के लिए काम करने की बात स्वीकारी है। मोतीहारी निवासी राहुल ठाकुर ने बताया कि वह इलाके में घूम-घूमकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की जानकारी जुटाता है। इसके बाद वह उस परिवार की जानकारी शिव महतो को दे देता था। जो पप्पू यादव की जरूरत के अनुसार उसके कहने पर वह बिहार के गरीब परिवारों से महिलाओं और युवतियों को लाता है।
वे लोग गरीब परिवार के मुखिया को हजारों रुपये देने का वादा करते थे। इससे मुखिया उनके झांसे में आ जाता और युवतियों या महिलाओं को उनके साथ भेजने को राजी हो जाता। गुरुग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे को गोविंदनगर के मकान में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही है। इस पर पुलिस ने गोविंदनगर निवासी फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर से 12 साल के बच्चे को बरामद किया था।
पूछताछ में अंकित ने इस बच्चे को ससुर लखनऊ निवासी सुनील मलिक के घर से लाने की बात कही थी। साथ ही आठ साल के दूसरे बच्चे के आलमबाग निवासी ससुर के घर होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने छापा मारा तो वहां न तो बच्चा और ससुर नहीं मिले। बच्चा तो पुलिस ने गुरुग्राम से बरामद कर लिया लेकिन आरोपी सुनील मलिक फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।