कानपुर में केडीए मुख्यालय पहुंचकर पनकी के लाेगों ने दिया धरना: सुरक्षा कर्मियों से हुई तीखी नोंकझोंक, बोले- समस्या का नहीं हो रहा समाधान

कानपुर में केडीए मुख्यालय पहुंचकर पनकी के लाेगों ने दिया धरना: सुरक्षा कर्मियों से हुई तीखी नोंकझोंक, बोले- समस्या का नहीं हो रहा समाधान

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के पनकी में रहने वाले लोगों ने सोमवार को केडीए मुख्यालय पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान लोगों की अंदर प्रवेश करने काे लेकर सुरक्षा कर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। मुख्यालय में प्रवेश के बाद लोग हंगामा करने के बाद धरने पर बैठे गए और समस्याओं के समाधान करने की मांग की। इतना ही नहीं, लोग केडीए वीसी मदन सिंह गर्बियाल से मिलने की जिद पर अड़े गए।

लाेगों का आरोप है कि जवाहरपुरम सेक्टर 14 में स्थित डूडा कॉलोनी केडीए द्वारा बसाई गई थी, लेकिन वहां की सीवर लाइन अभी तक जल-कल को शिफ्ट नहीं की गई। वहां सीवर की बहुत बड़ी समस्या है। इसी तरह पनकी के गंगागंज गांव में केडीए सीवर लाइन डाली गई, लेकिन अभी तक जल कल नगर निगम कानपुर को हस्तान्तरित नहीं की गई। केडीए ने आसपास आबादी विकसित की, लेकिन गंगागंजा गांव की सीवर समस्या का समाधान नहीं किया गया। 

लोगों का आरोप है कि केडीए में दो-तीन बार सैकड़ों की संख्या में आकर समस्या समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन आश्वासन दिया गया। कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। इससे नाराज होकर लोगों ने तीसरी बार धरना प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि समस्या के समाधान न होने तक धरना जारी रहेगा। 

Kanpur KDA 1

केडीए द्वारा क्षेत्र के एलाटियारें को परेशान किया जाता है। ओएसडी रवि प्रताप से शिकायत करने के पश्चचात भी रवि प्रताप द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है। इतना ही नहीं, छह-छह महीने एलाटी रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहा, फिर भी उन लाभार्थियों का कोई काम नहीं हो रहा है। इस दौरान पूर्व पार्षद अशोक दुबे, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे, पार्षद अनुप्रिया दुबे समेत सैकडों लोग मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- आईआईटी कृषि क्षेत्र में भी बढ़ाए नवाचार, संस्थान के पास किसानों की आजीविका सुधारने का अवसर है

ताजा समाचार

Kanpur: विश्व एड्स दिवस पर सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े; 11 महीने में इतने HIV संक्रमित मरीज मिले, डॉक्टर बोले...
शाहजहांपुर: प्रसव के दौरान नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कांग्रेसी नेताओं को संभल आने से रोकना अलोकतांत्रिक कृत्य: तौकीर अहमद
मांडविया ने की दिल्ली सरकार की आलोचना, कहा- AAP को नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा शराब की बिक्री में दिलचस्पी
अयोध्या: पुलिस ने चोरी के तीन मामलों का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों से जेवर व नकदी बरामद
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो', हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन