Barabanki fire incident : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख
बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बे के मोहल्ला काजीपुर में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गयी। जिससे बक्से में 2 लाख 80 हजार की नकदी व दो कुन्टल मेंथा ऑयल समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कस्बा फतेहपुर के रामनगर रोड पर मोहल्ला काजीपुर निवासी रामगोपाल का होटल है। उसी के पीछे दो कमरों का मकान बना हुआ है। रविवार देर रात पीछे कमरे से तेज धुंआ निकलने लगा। जब परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला तो कमरे में आग फैल चुकी थी। देखते ही देखते दोनो कमरों से आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगीं। यह देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामगोपाल ने बताया कि वह कैटरिंग का काम भी करता है। लेबरों को देने के लिए 2 लाख 80 हजार रूपये बक्से में रखा था। वहीं चार करपों में दो कुंतल मेन्था ऑयल भी रखा हुआ था। साथ ही अनाज, कपड़ा और बर्तन आदि भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : 100 करोड़ हिन्दुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये : डॉ प्रवीण तोगड़िया