पीलीभीत: मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने फंदे से लटककर दे दी जान, परिवार में कोहराम

पीलीभीत: मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने फंदे से लटककर दे दी जान, परिवार में कोहराम

पीलीभीत, अमृत विचार। पत्नी के मायके से वापस न आने पर आहत पति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।  परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो शव लटका देख होश उड़ गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर के रहने वाले सुधीार (30) पुत्र वेदप्रकाश की शादी जुलाई माह में अमरिया क्षेत्र के भौनी गांव की रहने वाली अंजू से हुई थी। बताते हैं कि दंपति के बीच कुछ अनबन हो गई। इसके बाद पिछले कई दिनों से पत्नी अंजू अपने मायके में रह रही है। रविवार को सुधीर पत्नी को लिवाने के लिए अपनी ससुराल गया था। मगर, पत्नी उसके साथ नहीं आई।  इसे लेकर वह काफी परेशान रह रहा थ। रात के वक्त वह अपने कमरे में गया और दुपट्टे से फंदा बनाया और पंखे के सहारे लटककर जान दे दी। रात करीब 11 बजे छोटा भाई मोहित कमरे में पहुंचा। इस बीच उसकी नजर फंदे से लटकते सुधीर के शव पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहानाबाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, देर रात ही पत्नी को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी। दूसरे दिन सोमवार सुबह पत्नी भी मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची। परिजन पारिवारिक कलह को ही खुदकुशी की वजह बता रहे हैं।

एक माह पहले भी की थी जान देने की कोशिश
मृतक के परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था। अभी पांच माह पहले ही मृतक की शादी हुई थी और गृहक्लेश इस कदर बढ़ा कि युवक को जान गंवानी पड़ गई। परिजन का कहना था कि अगर रविवार को पत्नी सुधीर के साथ वापस आ जाती तो वह ऐसा नहीं करता था। इसे लेकर उन्होंने कई आरोप भी लगाए। पत्नी के मायके पक्ष के ही एक अन्य रिश्तेदार से भी विवाद को लेकर बातें कही। ये भी कहा कि ससुरालिये लगातार प्रताड़ित करते थे।जिसके चलते एक माह पहले भी सुधीर ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी।

एक युवक ने फंदा लगाकर जान दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  परिवार ने मौखिक आरोप लगाए हैं। लिखित में शिकायत नहीं की है।  मामले की जांच करा रहे हैं। - मनोज कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर जहानाबाद

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अब सप्ताह में एक दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बंद रहेगा पर्यटन, मांगी अनुमति

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया