10 लाख लीटर पानी डाला, सुबह फिर धधकी आग

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

आग की चपेट में आई सभी पांच दुकानें जमींदोज, रात 2 बजे लौटी दमकल सुबह फिर लौटी - आग से करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान - 5 दुकानों की आग बुझाने में लगी दमकल की 25 गाड़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर से नया बाजार में बीती रात लगी भीषण आग पर दमकल के 25 कर्मियों ने 25 गाड़ियां की मदद से करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात दो बजे काबू पाया। इस दौरान दमकल ने आग बुझाने के लिए करीब 1 लाख 10 हजार लीटर पानी खर्च किया, लेकिन आग पूरी तरह नहीं बुझी और भीतर ही भीतर सुलगती रही। दुकानों के मलबे के नीचे सुलग रही आग सुबह फिर से धधक गई। दमकल की एक गाड़ी को आग बुझाने के लिए सुबह फिर नया बाजार पहुंचना पड़ा। इस अग्निकांड में दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

      रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे नया बाजार स्थित दुकान में आग लगी। दुकान बंद हो चुकी थी और लोगों को आग की खबर तब लगी जब दुकान से भारी मात्रा में धुआं निकलने लगा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आग ने एक बाद एक पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल मौके पर पहुंची तो तीन दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। बेकाबू आग दमकल की बौछारों से काबू नहीं हुई। जिसके बाद मौके पर जेसीबी को बुलाना पड़ा। दुकानें ढहाई गईं और दो बजे तक 5-5 हजार लीटर क्षमता वाली दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 लाख 10 हजार लीटर पानी डाला। रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन दुकानों के मलबे के नीचे आग सुलगती रही। सुबह करीब 9 बजे मलबे में सुलगती आग भड़क गई। जिसके बाद दमकल के एक वाहन को मौके पर भेज कर आग पर काबू पाया गया। 

 

आग से इनकी दुकानें आई चपेट में

1- हीरानगर निवासी राजा गुप्ता पुत्र स्व. सुबोध गुप्ता की अटैची, बैग की दुकान

2- अटैची, बैग की दुकान के ऊपर किदवईनगर निवासी आदिल की रॉयल टच ऑर्टीफीशियल ज्वैलरी शॉप

3- लाइन नंबर 12 निवासी फहजान इलाही सिद्दीकी की बाबा सूज नाम से दुकान

4- गांधी आश्रम की दुकान

5- फहजान के जूतों का गोदाम

6- अहमद के कपड़े का फड़ आधा जला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल