संभल : कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला

देवरखेड़ा स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल में पढाती थी शिक्षिका

संभल : कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला

चन्दौसी, अमृत विचार। 35 वर्षीय शिक्षिका का शव उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस व परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शिक्षिका के शव को फंदे से उतारा। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहजोई रोड स्थित संजीवनी वाटिका कालोनी निवासी निशा नायर (35) पत्नी अजीत कुमार नायर मूल रुप केरल के रहने वाली है। वह यहां नगर के देवरखेड़ा स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल में शिक्षिका थी । जबकि पति अजीत कुमार देहरादून में नौकरी करता है। निशा अपनी सास-ससुर व बेटा-बेटी के साथ रहती थी। ससुर केके नायर के अनुसार गुरुवार देर रात 12.30 उनके बेटे अजीत का फोन आया।  इस पर निशा का कमरा खुलवाने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। काफी देर तक कोई हलचल न होने व कमरा न खुलने पर परिजनों को चिंता हुई। इस बीच आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। उन्होंने ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा देखा तो  निशा के गले में साड़ी का फंदा लगा था और वह पंखे से लटकी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने फंदा काटकर निशा को नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने निशा के शव को पोस्टमार्टम के भेज कर कमरा सील कर दिया है। मृतका के ससुर केके नायर ने बताया कि उनका बेटा देहरादून में  है और निशा मुरादाबाद रोड देवरखेड़ा में शिक्षिका का कार्य करती थी। गुरुवार की रात वह आने कमरे में अकेली थी, जबकि वह बच्चे और वह अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे में सो रहे थे। रात 12 बजे तक निशा ने उनके बेटे अजीत से बात की थी। इस दौरान बातचीत में उसने आत्महत्या  की बात कही थी।  इसके बाद अजीत ने निशा को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। फोन न उठाने पर बेटे ने उनके पास फोन करके निशा को देखने के लिए कहा। जिसके बाद वह निशा के कमरे में गए और काफी देर तक आवाज लगायी।  शिक्षिका की मौत से बेटा अर्नव 7 व बेटी अराध्या 10 वर्ष का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। थाना  प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है। जांच शुरु कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें - Sambhal News : बेइज्जती का बदला लेने को जीजा ने शूटरों से कराई थी कारोबारी की हत्या, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट