पीलीभीत: बेटे के सर पर खून सवार हुआ तो बाप को ही उतार दिया मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सर पर रॉड से हमला कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

पूरनपुर, अमृत विचार। पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपने ही  पिता की हत्या कर दी। झगड़ते हुए दोनों मकान की छत पर पहुंच गए और फिर बेटे ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।  आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन कर रही है।

घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा की है। यहां के रहने वाले शिशुपाल ( 54)पुत्र गेंदनलाल मजदूरी थे। उनका पुत्र रवि नगर की एक एजेंसी पर काम करता है। रविवार शाम पिता-पुत्र और पुत्रवधू रूबी घर पर थे। इस दौरान किसी बात को लेकर शिशुपाल का अपने पुत्र रवि से विवाद हो गया। दोनों में गाली गलौज के बाद मारपीट होने लगी। झगड़ते हुए दोनों घर की छत पर पहुंच गए। इस बीच रवि ने लोहे की रॉड उठाकर पिता के सिर में वार कर दिया। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पिता के मरते ही आरोपी पुत्र मौके से भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण और रिश्तेदार जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शिशुपाल का शव घर की छत पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि बाद में आरोपी पुत्र को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी की पत्नी बोली- नशा कर झगड़ा करते थे ससुर
पिता पुत्र में झगड़े के दौरान रवि की पत्नी रूबी घर में मौजूद थी। उसने बताया कि मृतक शिशुपाल शराब का नशा अधिक करते थे।  वह काफी समय से कोई काम भी नहीं कर रहे थे। नशा करने के बाद वह घर में लड़ाई झगड़ा करते थे। इसी वजह से शिशुपाल की पुत्री (हत्यारोपी की छोटी बहन) अपने चाचा के घर पर रहने लगी थी। रविवार शाम को भी शिशुपाल नशे में पुत्र रवि से झगड़ा करने लगे। फिर दोनों छत पर चले गए और घटना हो गई।

जानिए क्या बोली पुलिस
एएसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता की रॉड से वार करके हत्या कर दी।  आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।

संबंधित समाचार