Kanpur: केडीए ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को चेतावनी देकर किया बेदखल, मूल आवंटियों को दिए भवन

शताब्दी नगर में अवैध रूप से बने निर्माण को भी तोड़ा

Kanpur: केडीए ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को चेतावनी देकर किया बेदखल, मूल आवंटियों को दिए भवन

कानपुर, अमृत विचार। केडीए पनकी में लगातार अवैध निर्माणों को कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को केडीए ने रतनपुर विस्तार पनकी योजना के 5 मूल आवंटियों को कब्जा दिया। यहां वर्षों से काबिज लोगों को चेतावनी के साथ दस्ते ने बेदखल कर दिया। इसके साथ ही ईडब्लूएस शताब्दी नगर फेस-3 में भवन से अलग अवैध रूप से कराये गये निर्माण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। 

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रवर्तन (जोन-2) के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता अमनदीप तिवारी, अवर अभियंता सबी पाण्डेय ने सुरक्षा बल के साथ कार्रवाई की। भूखण्ड संख्या-671 ईडब्लूएस शताब्दी नगर फेस-3, पनकी के भूखण्ड पर रिंकी गुप्ता द्वारा अवैध रूप से कराये गये निर्माण को ध्वस्त कर दिया। 

इसके साथ ही रतनपुर में आवंटित भवनों पर कई वर्षो से अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा किये गये कब्जे को हटा कर प्राधिकरण के मूल आवंटियों को भवन का कब्जा दिया गया। टीम ने वी-96 वैम्बे सेक्टर-14,के मूल आवंटी केसर, वी-27 के सुरेश चन्द्र तिवारी, वी-76  की कुसुमा, वी-206 की मुन्नी देवी, वी-46 की मूल आवंटी सन्तोषी देवी को कब्जा दिया गया। इसके साथ ही केडीए अधिकारियों ने अपील की कि अवैध कब्जा, अतिक्रमण न करें, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री को महिला ने जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, फाड़ी खसरे की रिपोर्ट, इस वजह से हुई थी नाराज...