संभल: नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा...गृह मंत्रालय का जाली पत्र भेजने वाले को J&K पुलिस ने पकड़ा

पुलिस भर्ती के लिए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को भेजा था फर्जी पत्र

संभल: नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा...गृह मंत्रालय का जाली पत्र भेजने वाले को J&K पुलिस ने पकड़ा

संभल, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में पुलिस भर्ती के लिए राज्यपाल को गृह मंत्रालय का फर्जी पत्र भेजने वाले गुरुग्राम निवासी नटवरलाल राशिद को जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को सरायतरीन में उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा राज्य के गुरुग्राम निवासी मोहम्मद राशिद के खिलाफ जम्मू कश्मीर राज्य के जिला कुलगाम में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। जम्मू कश्मीर पुलिस इस मामले में मोहम्मद राशिद की दो माह से तलाश कर रही थी। मोहम्मद राशिद जम्मू कश्मीर पुलिस से बचने के लिए सरायतरीन अपनी ससुराल में छिपा रहा था। मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस को मोहम्मद राशिद के हयातनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला सरायतरीन में स्थित अपनी ससुराल में होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जम्मू कश्मीर पुलिस सरायतरीन पहुंची और मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार कर सदर कोतवाली लेकर आ गई। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस मोहम्मद राशिद को अपने साथ ले गई। जम्मू कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक ने बताया कि राशिद ने जम्मू कश्मीर पुलिस में भर्ती के लिए राज्यपाल को गृह मंत्रालय का फर्जी पत्र भेजा था। जांच में पत्र फर्जी साबित हुआ तो मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। पुलिस दो माह से राशिद की तलाश में जुटी थी। अब गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जायेगी कि वह अब तक ऐसे कितने फर्जीवाड़े कर चुका है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम मेडिकल परीक्षण कराने के बाद राशिद को अपने साथ लेकर चली गई।

ये भी पढ़ें - संभल : कल्कि महोत्सव का समापन, शिलादान महायज्ञ में दी गई पूर्णाहुति