Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
इटावा, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस देखी। इसमें ट्रेन में आग लगने और उसके बाद की घटनाओं को दिखाया गया है। फ़िल्म देखने के बाद जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि गोधरा में साल 2002 के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी और रामसेवकों के सामूहिक हत्याकांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट यूपी में टैक्स फ्री होगी।
वीरेंद्र ने कहा कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है. पूर्व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था जो इस फिल्म ने उजागर किया है. जनता के सामने अतीत की सारी सच्चाई सामने लेकर ये फिल्म आई है. सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि 27 फरवरी, 2002 की सुबह मुजफ्फरनगर से निकली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा पहुंचने वाली थी।
अहमदाबाद जा रही ट्रेन में कम से कम 2,000 कारसेवक अयोध्या से सवार हुए थे। साबरमती एक्सप्रेस अभी गोधरा स्टेशन पर पहुंची ही थी कि सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने धावा बोल दिया। कोच में बाहर से आग लगा दी गई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि गोधराकांड पर आधारित फ़िल्म प्रत्येक व्यक्ति को देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दर्शाया गया कि उस समय गुजरात दुनिया मे विशेष छवि की ओर अग्रसर हो रहा था।
पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व प्रेमदास कठेरिया, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमाकांत शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, विक्रम अग्रवाल, हरनाथ कुशवाह, ममता कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विनीता गुप्ता, अंशुल दुबे उपस्थित रहें।