संभल: कर्नाटक पुलिस ने 46 लाख का सोना बरामद कर सर्राफा कारोबारी समेत चार पकड़े
कर्नाटक में चोरी के बाद संभल में सर्राफा कारोबारी को बेचे गए थे सोने के आभूषण
संभल, अमृत विचार। कर्नाटक पुलिस ने संभल कोतवाली पुलिस की मदद से छापेमारी कर चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में एक सर्राफा कारोबारी को हिरासत में लेकर करीब 46 लाख रुपये कीमत के 600 ग्राम सोने के जेवर बरामद कर लिए। कारोबारी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। बताया गया कि कर्नाटक में एक मकान से भारी मात्रा में सोने के जेवर चोरी हुए थे। जांच में जेवर संभल में कारोबारी को बेचने के जानकारी मिलने पर कर्नाटक पुलिस संभल पहुंची और कार्रवाई की।
कर्नाटक राज्य में कुछ दिन पहले एक मकान से भारी मात्रा में सोने के जेवर चोरी हुए थे। वहां पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी के कुछ जेवर संभल में स्थित मुहल्ला बाजार गंज में एक सर्राफा कारोबारी को बेचे हैं। जानकारी मिलने पर बुधवार की रात कर्नाटक पुलिस संभल कोतवाली आ गई और स्थानीय पुलिस की मदद से मोहल्ला बाजार गंज में स्थित एक सर्राफा कारोबारी के मकान व दुकान छापेमारी की। पुलिस ने सोने के 600 ग्राम जेवर बरामद कर सर्राफा कारोबारी को हिरासत में ले लिया। बरामद सोने के जेवर की कीमत करीब 46 लाख रुपये रही। साथ ही, पुलिस ने तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। कर्नाटक पुलिस को जांच में पता चला कि चोरी के जेवरों को खरीदकर सर्राफा कारोबारी उन्हें बाजार में खपाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद कर्नाटक पुलिस और अधिक पूछताछ करने के लिए सर्राफा कारोबारी सहित चारों लोगों को लेकर किसी होटल चली गई। वहीं कर्नाटक में हुए चोरी के जेवर खरीद मामले की जानकारी होने पर गुरुवार को अन्य सर्राफा कारोबारियों में खलबली मची रही।