पीलीभीत: वाहनों के बीच घेर लिया बाघ...दो नेचर गाइड और दो चालक निलंबित
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान सैलानियों को नजदीक से बाघ दिखाना दो नेचर गाइडों और दो चालकों को खासा महंगा पड़ गया। इससे न केवल सैलानियों, बल्कि बाघ की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन नियमों का उल्लंघन करने पर दो नेचर गाइडों एवं दो चालकों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर महोफ रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा की गई है। कार्रवाई से नेचर गाइडों एवं चालकों में हड़कंप है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो चुका है। देश के कोने-कोने से सैलानियों के आने के सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। यहां आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए जीनॉन एवं जिप्सी सफारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। पीटीआर पहुंचने वाले अधिकांश सैलानियों को यह ख्वाहिश रहती है कि उन्हें बाघ दिख जाए। अमूमन सैलानियों को टाइगर साइटिंग हो भी रही है। इन सबके बीच सैलानियों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सभी नेचर गाइडों एवं चालकों को पर्यटन नियमों से संबंधित सख्त हिदायत भी दी गई है। इसके बावजूद कुछ नेचर गाइडों एवं चालकों ने पर्यटन नियमों की अनदेखी करना शुरू कर दिया है। बीते बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया। महोफ रेंज से सैलानियों से भरे कुछ सफारी वाहन गुजर रहे थे। इस दौरान इन वाहनों के पीछे एक बाघ दिखाई दिया। बाघ देखते ही वाहन में सवार सैलानियों ने फोटोशूट करना शुरू कर दिया गया। पीछे से ही कुछ अन्य सफारी वाहन भी आ गए। बाघ के आगे-पीछे खड़े सफारी वाहनों में सवार सैलानियों ने जमकर बाघ के फोटो एवं वीडियो बनाना शुरू कर दिए। सैलानियों को नजदीक से बाघ दिखाने के उत्साह में सफारी वाहनों के नेचर गाइड और चालक यह भूल ही गए कि वे बाघ को इस तरह घेरकर पर्यटन नियमों को खुला उल्लंघन कर रहे हैं। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रेंजर की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
इधर सफारी के दौरान पर्यटन नियमों का उल्लंघन करने का मामला पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह के संज्ञान में आया। इस पर उन्होंने महोफ रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी सहेंद्र यादव को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने मामले को सही पाते हुए रिपोर्ट डिप्टी डायरेक्टर को सौंप दी। डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर क्षेत्रीय वनाधिकारी सहेंद्र यादव ने पर्यटन नियमों को उल्लंघन करने पर दो नेचर गाइडों एवं दो चालकों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया।
पर्यटन नियमों का उल्लंघन नहीं बर्दाश्त
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सफारी के दौरान पर्यटन नियम के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में दोषी नेचर गाइड एवं चालकों को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। पर्यटन नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।