डॉ. माखनलाल बोले - पाइल्स के बढ़ रहे मामले, पीड़ित मरीजों को नहीं करना चाहिए यह काम
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में "विश्व पाइल्स दिवस" के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य प्रो. माखनलाल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुदा रोगों के बढ़ते मामलों पर जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। चिकित्सालय की ओपीडी में गुदा रोगों के लिए क्षारसूत्र चिकित्सा उपलब्ध है, जो भगंदर रोग के पुनरावृत्ति की संभावना को समाप्त करती है।
शल्य तंत्र विभाग की प्रमुख प्रो. सुधा सिंह ने बताया कि गलत खान-पान, फास्ट फूड, और खराब जीवनशैली के कारण हर 10 में से 3 व्यक्ति गुदा रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने समय पर निदान और चिकित्सा के महत्व को भी बताया। उन्होंने बताया कि शिविर में 120 रोगियों का निशुल्क गुदा परीक्षण किया गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। विभिन्न फार्मा कंपनियों द्वारा औषधियां भी निशुल्क वितरित की गईं।
विशेषज्ञों की सलाह
संगोष्ठी में डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. राजेश यादव, और डॉ. रेखा रानी ने बताया कि फाइबर युक्त आहार और समय पर भोजन गुदा रोगों की संभावना को कम करता है। साथ ही, शौचालय में अधिक समय बिताने से बचने की सलाह दी।
स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान
इस आयोजन में चिकित्सालय के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, और इंटर्न ने सक्रिय भूमिका निभाई। लखनऊ और आसपास के मरीज नियमित रूप से इस सेवा का लाभ ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 लोगों की मौत, हमले में इस समुदाय के लोग गये मारे