बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिला की गई हत्या के मामले था वांछित, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
बलरामपुर अमृत विचार। थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के सुदर्शन जोत नेबोरिया गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिला की गई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को बलरामपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान सीतापुर जिले के तंबौर थानाक्षेत्र के कोलगढ़ गांव निवासी आरोपी बच्छराज पुत्र रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया है। घायल आरोपी जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। आरोपी तंबौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, इस पर 23 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गत मंगलवार की रात चोरों ने सुदर्शन जोत नेबोरिया निवासी अखिलेश बहादुर सिंह के घर में छत के रास्ते घुसकर उनकी मां सरोज सिंह की हत्या कर दी थी। चोरों ने करीब 3 लाख की नकदी और 7 लाख के जेवर पार कर दिए थे। घटना के संबंध में पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। रविवार को पुलिस टीम ने नेपाल सीमा पर स्थित जारवा कोतवाली में मुठभेड़ के दौरान घटना के आरोपी बच्छराज को गिरफ्तार किया है।
हिस्ट्रीशीटर आरोपी पुलिस टीम को देखते हुए फायरिंग कर रहा था, बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी घायल हो गया। आरोपी के पास से लूट का सामान भी मिला है। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय