Bareilly: दरोगा ने कर ली ठगों से साठगांठ, एसएसपी देंगे कोर्ट को जवाब

Bareilly: दरोगा ने कर ली ठगों से साठगांठ, एसएसपी देंगे कोर्ट को जवाब

बरेली, अमृत विचार: थाना फरीदपुर में तैनात दरोगा ने धोखाधड़ी के एक मामले में नौ महीने बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। सीओ के निर्देश भी हवा में उड़ा दिए। अब पीड़ित की याचिका पर हाईकोर्ट ने एसएसपी को हलफनामा दाखिल कर आरोपियों की गिरफ्तारी में इतनी देरी होने का कारण बताने का आदेश दिया है।

फरीदपुर के मोहल्ला कानून गोयान में रहने वाले हरवंश सिंह ने 7 मार्च 2024 को घारमपुर निवासी सगीर खां, नूर मोहम्मद, हशमती, नाबिर खां और नाबिद खां समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर 16 जून 2023 को उन्हें जमीन का बैनामा कर दिया था। आरोपियों ने जमीन को पाकसाफ बताया था लेकिन बाद में पता चला कि जमीन किसी और की थी।तत्कालीन एसएसपी के आदेश पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दरोगा मुनेंद्र पाल को विवेचना दी गई थी।

आरोप है कि दरोगा ने नौ महीने गुजरने के बाद भी न आरोपियों को गिरफ्तार किया, न ही जांच करने में दिलचस्पी दिखाई। नतीजा यह हुआ कि नाबिर खां को छोड़कर सभी आरोपी गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे ले आए। दरोगा ने निबार खां को भी गिरफ्तार नहीं किया बल्कि चार्जशीट बनाकर सीओ को भेज दी। सीओ चार्जशीट वापस कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए लेकिन दरोगा ने सीओ के निर्देश की भी अनदेखी कर दी। हरवंश सिंह ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन दरोगा ने उन्हें भी गुमराह कर दिया। इसके बाद हरवंश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गांव वालों से पंगा लेना पड़ा भारी, रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता की खुल गई करोड़ों की काली कमाई

ताजा समाचार

घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं