Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कानपुर, अमृत विचार। शहर के मालरोड पर स्थित नरोना चौराहे के पास गुरुवार सुबह कूड़े में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से वहां खड़ी दो कारों को अपनी जद में ले लिया। कारों में आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं देखकर राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।

IMG-20241121-WA0111

लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि संजय कुमार ने गुरुवार सुबह 6.30 पर कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि माल रोड नरोना चौराहे पर फूलबाग के पास कूड़े में आग लगी है जिसकी चपेट में आकर दो गाड़ियां भी जल रही है। सूचना मिलते ही वह जवानों के साथ दो गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां देखा कि कूड़े की आग़ के संपर्क में आकर दो कारें जल रही हैं। इस पर कूड़े में लगी आग को बुझाने के साथ ही दोनों कारों की आग बुझाई गई।

IMG-20241121-WA0113

दोपहर या शाम को होती तो मची अफरातफरी 

मालरोड का यह मार्ग जिस स्थान पर आग लगी वह अति व्यस्ततम मार्ग है। दिन भर यहां से लोग फर्राटा भरते रहते हैं। गनीमत रही कि आग की घटना सुबह के वक्त हुई। अनुमान लगाया जा रहा है, कि यदि दोपहर या शाम को आग की घटना हुई होती तो अफरातफरी मच सकती थी।